अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दुर्ग की आकर्षी कश्यप ने योनेक्स सनराइज इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में की जीत हासिल, बांग्लादेश ढाका में खेले गए मुकाबले में हमवतन खिलाड़ी को हराया

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दुर्ग की आकर्षी कश्यप ने योनेक्स सनराइज इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में की जीत हासिल, बांग्लादेश ढाका में खेले गए मुकाबले में हमवतन खिलाड़ी को हराया


दुर्ग 11 दिसंबर । बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के द्वारा ढाका बांग्लादेश में आयोजित योनेक्स सनराइज इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 दुर्ग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की है। कल शाहिद ताजुद्दीन अहमद इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हमवतन खिलाड़ी असम की अस्मिता चालिया को परास्त किया।

आकर्षी के पिता डॉ संजीव कश्यप ने बताया कि यह टूर्नामेंट 7 से दिसंबर तक ढाका बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ की इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर आकर्षी कश्यप वर्तमान वर्ल्ड रैंक 36 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जीत दर्ज की। फाइनल में आकर्षी कश्यप का मुकाबला अपने ही हमवतन असम की अस्मिता चालिया से हुआ। यह मैच आकर्षि ने सीधे सेट से 21-15 ,21-13 जीत लिया। इसके पहले मालदीव भी इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट आकर्षी ने जीता था। आकर्षि नए सीजन के शुरुआत में अगर एंट्री मिली तो मलेशिया ओपन & इंडिया ओपन टूर्नामेंट से करेगीl।