भिलाई नगर 5 जनवरी। 69वी सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा आज कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि 69वी सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 पुरुष एवं महिला का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में गढ़चिरौली महाराष्ट्र में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा आज कर दी गई।
पुरुष टीम – गौरव तिवारी, दुर्ग (कप्तान) हितेश सिन्हा गरियाबंद, मुरली सिंह राजपूत, महासमुंद, निखिल कनौजिया, दिनेश चेलीके, रामेंद्र यादव, सभी दुर्ग,
एस राहुल, महेश कुमार, भूषण साहू सभी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं तुलसी राम कोरबा,
मैनेजर अशोक कुमार खातरकर, कोच नजीर खान भिलाई इस्पात संयंत्र।
महिला टीम
वर्षा दुबे (कप्तान) भिलाई इस्पात संयंत्र,देवंतिका कोरबा, गरिमा बस्तर, क्षमा निधि, तनु चंद्रवंशी, प्रतिक्षा भल्लावी सभी कबीरधाम , संजना साहू, शगुन सिंह, नाजिया परवीन सभी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं लक्ष्मी चंद्राकर, महासमुंद मैनेजर हर्षिता साहू, महासमुंद एवं कोच इसरार अहमद दुर्ग ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किया गया।
आज शाम सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं किट प्रदान किया गया। सभी खिलाड़ी एवं अधिकारियों को छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं दी गई।