Durg तांदुला नहर में डूबे दो युवक, 12 घंटे से सर्चिंग जारी, ज्यादा पानी बना बाधक

Durg तांदुला नहर में डूबे दो युवक, 12 घंटे से सर्चिंग जारी, ज्यादा पानी बना बाधक


🛑 SDRF की दो टीमों का प्रयास जारी

दुर्ग 14 अप्रैल । उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेलूद से गुजरने वाली तांदुला नहर में कल शाम को दो युवकों डूब गए थे। SDRF की टीम सुबह से नहर में दोनों युवकों की तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक दोनों युवकों का पता नहीं चला है। घटना उतई थाना क्षेत्र की है। पिछले 12 घंटे से एसडीआरएफ दुर्ग की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल एक दूसरी टीम को भी दोनों ही लापता युवकों की तलाश में भेजा गया है।

SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, 13 अप्रैल की शाम सूचना मिली थी कि, शाम 4 बजे नहर में दो युवक डूब गए हैं। रात होने से SDRF की टीम पानी में नहीं उतरी सकी। सुबह 6 बजे से ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

मंत्रालय में काम करते हैं दोनों युवक

डूबने वाले युवकों की पहचान प्रहलाद यादव (40) निवासी धनौरा दुर्ग के रूप में हुई है। प्रहलाद के बड़े भाई ने बताया कि, वह मंत्रालय रायपुर में पदस्थ है। उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। एक बेटी भी है। वहीं, दूसरे युवक की पहचान नंद किशोर धुर्वे (38) निवासी सुभाष नगर बोरसी के रूप में हुई है। वो भी मंत्रालय रायपुर में पदस्थ था।

SDRF दूसरी टीम भी भेजी गई

SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसलिए 12 घंटे धोनी दोनों युवकों की तलाश जारी है। नहर में पानी अधिक होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही है। तलाशी अभियान में एक और टीम को भेजा गया है। ताकि जल्द से जल्द दोनों ही युवकों को खोजा जा सके। उतई पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

बिलई माता मंदिर के दर्शन के बाद लौट रहे थे

परिजनों ने बताया कि प्रहलाद यादव और नंद किशोर धुर्वे एक अन्य व्यक्ति के साथ धमतरी बिलई माता मंदिर के दर्शन करने गए थे। वहां से घर लौट रहे थे। शाम होने पर उन्होंने नहर में तेज पानी देखा तो कार खड़ी कर कुछ देर रिलैक्स करने लगे। दोनों नहर के पानी में पैर डालकर बैठे थे। कार का ड्राइवर दूसरी तरफ फोन पर बात कर रहा था।
इसी दौरान बात करते करते प्रहलाद का पैर फिसला और वो नहर के तेज बहाव में चला गया। नंद किशोर ने उसे डूबते देखा तो वो उसे बचाने के लिए कूदा और फिर दोनों नहर में डूब गए। जब ड्राइवर ने देखा की दोनों लोग नहर में डूब रहे हैं, तो उसने शोर मचाया और लोगों को बुलाया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, फिर SDRF टीम की सूचना पर पहुंची।

नहर में 15 फीट गहरा पानी

तांदुल जलाशय से बीएसपी प्लांट को जोड़ने वाली इस नहर में इस समय पानी छोड़ा गया है। इसी नहर से भिलाई स्टील प्लांट के मरोदा डैम को भरा जाता है। इस समय नहर में 15 फीट गहरा पानी है और तेज बहाव भी है। इसके चलते नहर के पानी को डैम से बंद कराया गया।