🔴 14 प्रकरणों में 54 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुर्ग, 20 अक्टूबर। जुआंड़ियों पर दुर्ग पुलिस के द्वारा नकेल कसी गई। जिले में चलाया गया व्यापक अभियान के तहत ग्राम करगा अमलेश्वर के फार्म हाउस में खिलाया जा रहा जुआं को पकड़ा गया। जुआंड़ियों से 1,11,230/- रूपये जुआं की रकम, 06 मोबाईल, 1 मोटर सायकल, 2 चार पहिया वाहन कीमती 19,15,231 /- बरामद किया गया।14 प्रकरणों में 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जुआं की रकम नगदी एवं मशरूका जुमला कीमती 20,61, 201/- रू. बरामद किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि जिला पुलिस दुर्ग लगातार अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है एवं अवैध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। इसी तारतम्य में दीपावली की पूर्व संध्या पर खेले जाने वाले अवैध कार्य / सामाजिक बुराई, जुआं पर अंकुश लगाए जाने एवं इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर ठोस कार्यवाही करने के उद्देश्य से 19 अक्टूबर को जिले में व्यापक अभियान चलाया गया एवं इन पर निगाह रखकर कार्यवाही की गई ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ग्राम करगा फार्म हाउस में जुआं खिलाए जाने की सूचना पर पुलिस व्दारा दबिश देकर 06 आरोपियों को तास पत्ती के साथ पकड़ा जाकर जुआं की रकम 1,11,230/- रूपये, 06 मोबाईल फोन, 01 बुलेट मोटर सायकल एवं 02 चार पहिया वाहन कीमती 19,15,231/-रू. बरामद किया गया ।

अमलेश्वर के ही 02 अन्य प्रकरणों में 08 आरोपियों से 5260/- रूपये, कुम्हारी के 02 प्रकरणों में 09 आरोपियों से 15000/-, उतई के 02 प्रकरणों में 06 आरोपियों से 3500/-रूपये, धमधा के 03 प्रकरणों में 11 आरोपियों से 2550/- रूपये, नेवई के 01 प्रकरण में 05 आरोपियों से 3480/- रूपये, छावनी के 01 प्रकरण में 03 आरोपियों से 790/- रूपये, जेवरा सिरसा एवं अंजोरा के 01-01 प्रकरण में 06 आरोपियों से 4160/- रूपये, इस प्रकार 14 प्रकरणों में 54 जुआंड़ियों को गिरफ्तार कर* इनके कब्जे से 52 पत्ती तास, जुआं की कुल नगदी रकम 145970/- रूपये, 06 मोबाईल फोन, 02 चार पहिया वाहन कीमती 19,15,231/- रूपये जुमला कीमती 20,61,201/- रूपये की मशरूका बरामद की गई है। सभी आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिशेघ अधिनियम 2022 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है । उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।