महाराष्ट्र राज्य की 442 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब दुर्ग पुलिस ने की जप्त

महाराष्ट्र राज्य की 442 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब दुर्ग पुलिस ने की जप्त


🛑 परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन एक दो पहिया वाहन एवं चार आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग 14 फरवरी । पंचायत चुनाव के दौरान चौकी जेवरा सिरसा, थाना मोहन नगर, एसीसीयु दुर्ग, आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपीगण से कुल 442 पेटी शराब व परिवहन मे प्रयुक्त एक माजदा वाहन एवं मोटर सायकल स्प्लेंडर कुल कीमती 37,50,000 रूपये जप्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग , चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा पुरूषोत्तम कुर्रे को सूचना मिली कि ग्राम डाण्डेसरा बटऊहा खार के पास रोड किनारे कुछ व्यक्ति शराब के पेटी के साथ खड़े है। पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्ति शराब के साथ ग्राम डाण्डेसरा बटऊआ खार में पकड़ा गया। जो अपना नाम पता क्रमशः 01. धनराज निषाद 02. विजय कुमार निषाद बताया अन्य दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया। पकडे गये आरोपीगणो से पूछताछ करने पर ग्राम डण्डेसरा को पंकज निषाद एवं ग्राम भेडरारा के किशन मानिकपुरी के साथ टाटा एस वाहन से शराब लाकर मौके पर डम्प करना बताये। मौके पर आरोपी धनराज निषाद के कब्जे से 314 पेटी, प्रत्येक में 48 नग 180 एमएल का प्लास्टिक शीशी में भरा रायल ब्लू विस्की शराब एवं एक मोटर सायकल स्प्लेण्डर सीजी 07 ए आर 2785 व आरोपी विजय कुमार निषाद के कब्जे से 47 पेटी प्रत्येक में 48 नग 180 एमएल प्लास्टिक शीशी में भरा रायल ब्लू विस्की शराब बरामद किया गया। आरोपी धनराज निषाद के कब्जे से 314 पेटी रायल ब्लू विस्की शराब कुल 2712.960 बल्क लीटर कीमती 2260800 रूपये व आरोपी विजय निषाद के कब्जे से 47 पेटी रायल ब्लू विस्की शराब कुल 406.080 बल्क लीटर कीमती 338400 रूपये जुमला 31190. 400 बल्क लीटर कीमती 26,00,000 रूपये जप्त किया गया।


इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर , एसीसीयु टीम दुर्ग एवं आबकारी विभाग दुर्ग टीम के संयुक्त धमधा रोड दुर्ग सब्जी मंडी थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में वाहन टाटा माजदा क्रमांक CG 08 AU 0756 में अवैध रूप से शराब का पेटी भरा हुआ खडा हुआ है कि बताये अनुसार घटना स्थल धमधा रोड सब्जी मंडी दुर्ग पहुचकर देखा तो वाहन टाटा माजदा क्रमांक CG 08 AU 0756 में एक व्यक्ति ड्राईवर सीट में गाडी को छुपाकर बैठा था। जिसे घेराबंदी कर नीचे उतारकर नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन भैसा पिता जोहरी भैसा उम्र 38 साल बेडगांव थाना बेडगांव जिला गढचिरौली महाराष्ट्र का रहने वाला बताया तथा वाहन में शराब भरा होना पाया । जिसमे देशी मदिरा प्लेन 81 पेटी कीमती करीब 3,00,000 रूपये तथा वाहन टाटा माजदा क्रमांक CG 08 AU 0756 कीमती करीब 08 लाख रूपये कुल जुमला 11,00,000 रूपये को बरामद कर बरामदगी किया गया । आरोपी लखन भैसा, नितिन धमगाये , निर्मल धमगाये एवं ममता धमगाये का कृृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर आरोपी लखन भैसा पिता जोहरी भैसा उम्र 38 साल बेडगांव थाना बेडगांव जिला गढचिरौली महाराष्ट्र 2. ममता धमगाये पति निर्मल धमगाये उम्र 47 साल साकिन कोर्ची थाना कोर्ची जिला गढचिरौली महाराष्ट्र को कल विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी

  1. धनराज निषाद पिता कांशी राम निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन डांडेसरा चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग छ.ग.।
  2. विजय कुमार निषाद पिता बुधारू निषाद उम्र 31 वर्ष साकिन नगपुरा वार्ड नंबर 18 चौकी नगपुरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग छ.ग.।
    जप्ती 361 पेटी शराब कीमती 26,00,000 रूपये व
    एक स्प्लेंडर मोटर सायकल कीमती 50,000 रूपये कुल कीमती 26,50,000 रूपये ।
    थाना मोहन नगर का अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
    नाम आरोपी
  3. लखन भैसा पिता जोहरी भैसा उम्र 38 साल बेडगांव थाना बेडगांव जिला गढचिरौली महाराष्ट्र,
  4. ममता धमगाये पति निर्मल धमगाये पता बस स्टाप जवल कोर्ची गडचिरोली महाराष्ट्र
    जप्ती
    81 पेटी देशी शराब कीमती 3,00,000 रूपये व माजदा वाहन क्रमांक CG 08 AU 0756 कीमती करीब 08 लाख रूपये कुल कीमती करीबन 11,00,000 रूपये।