🔴आदतन आरोपियों को दी चेतावनी कहां सामाजिक जीवन करें व्यतीत
दुर्ग 29 नवंबर। अल सुबह दुर्ग पुलिस की आउटर एवं स्लम एरिया में दबिश दी गई। चाकूबाजों, मादक पदार्थ रखने वालों एवं सशक्त ऐप के माध्यम से वाहनो की औचक चेकिंग की गई। जिले के आउटर क्षेत्र एवं सघन बस्ती वाले क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में बीडीएस से चेकिंग की गयी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाए जाने, धारदार हथियार लेकर चलने वालों, मादक पदार्थ रखने वालों एवं सशक्त ऐप के माध्यम से वाहनों की चेकिंग एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने हेतु आज जिले में छावनी बस्ती, कुम्हारी क्षेत्र एवं रायपुर से लगे अमलेश्वर क्षेत्र के आउटर बस्ती में प्रातः 04:00 बजे से 08:00 बजे तक एवं 28 नवंबर को रात्रि 10:00 बजे से 12:00 तक रेलवे स्टेशन बस स्टैंड में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें लगभग 500 से अधिक लोगों की चेकिंग की गई और संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट लिए गए।

राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के व्दारा आकस्मिक चेकिंग की गई। उपस्थित *
बदमाशों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने, सामाजिक जीवन व्यतीत किए जाने हेतु समझाईश दी गई। संदिग्धों से पूछताछ कर तस्दीक की गई।


