दुर्ग, 06 अक्टूबर। नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को लगातार ब्रेक किया जा रहा है। इस माामले में 03 आरोपी और गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से 05 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। अभी तक दुर्ग पुलिस में 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिंग बनाकर नशा के बिक्री का कार्य कर रहे थे। मामले के तार पंजाब राज्य से जुड़े है। थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में हो रहे नशे के कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने वरि. पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल द्वारा दिये गए निर्देशानुसार नशे का कारोबार करने वालों के संबंध में नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान “विश्वास”* चलाया जा रहा है।
थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 460/2025 थारा 20 ख, 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के मामले की विवेचनाक्रम में मामले में गिरफतार सभी आरोपीगण एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने हेतु अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरिदी बिक्री करते हैं। आपस में वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस मे नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार नगद व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते है। जिन लोगो का पता साजी कर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये थाना मोहन नगर के अपराध में संलिप्त संदेहियो की पता साजी कर उनके विरूद्ध कार्यचाही की जा रही है। मामले में विवेचना क्रम में आज 03 आरोपियो को उनके सकुनत भिलाई क्षेत्र से गिरफतार किया गया है।
मामले में गिरफतार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। मामले मे आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अपराध धारा 21 (ख), 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट, 111 (2) ख बीएनएस 2023
नाम आरोपी
- आशीष सिंह उर्फ मुज्जी कुरूद थाना जामुल।
- लोकेश अवस्थी उर्फ लल्ली देवार मोहल्ला खुर्सीपार
- अजय सोनी हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल।