भिलाई नगर 17 जुलाई । लंबे अरसे से फरार चिटफंड कंपनी अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर को सुपेला पुलिस के द्वारा रायपुर से गिरफ्तार किया गया। ज्यादा ब्याज का झांसा देकर आरोपी के द्वारा करोड़ो की ठगी की गई है।
दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरो के विरूद्ध कार्यवाही एवं निवेशको को रकम लौटाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की मंशा अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग आनंद छाबड़ा व पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन पर चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरो का गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू द्वारा आम लोगो को लुभावने ऑफर देकर जमा रकम का अल्प अवधि में ज्यादा ब्याज दिलाने का भरोसा दिलाकर रकम जमा कराया गया था। समयावधि पूर्ण होने पर ग्राहको द्वारा अपनी रकम आहरण करने कंपनी में जाने पर डायरेक्टर द्वारा रकम वापस नहीं की गई। प्रार्थिया श्रीमती समृद्धि जैन की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 02/2022 धारा 409 भादवि, दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होते ही निवास छोड़कर फरार हो गया था। जिसका लगातार पता तलाश किया जा रहा था । इसी दौरान आरोपी के रायपुर में रहने की मुखबीर द्वारा जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर महादेव घाट रायपुर से पकड़ा गया। जिसे आज विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सुपेला, थाना नेवई व अन्य थानो में चिटफंड का प्रकरण दर्ज है। सुपेला पुलिस की इस कार्यवाही से निवेशको की रकम मिलने की सम्भावना बढ़ी है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरी. लखेश गंगेश, प्र.आर. राकेश राय, आरक्षक विकास तिवारी, विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी:- अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू पिता स्व. राजेन्द्र पाण्डेय उम्र 48 साल निवासी महादेव घाट शासकीय बांस डीपो के पास शीतला पारा डी.डी. नगर रायपुर से पकड़ा गया।