61 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

61 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार


🛑 तमिलनाडु के तिरूपुर से लेकर भिलाई पहुंची पुलिस

भिलाई नगर 22 फरवरी । वैशाली नगर पुलिस के द्वारा 61 करोड़ 5 लाख रुपए के ठगी के आरोपी को तमिलनाडु तिरूपुर से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया है। आरोपी ने prop trede account में खाता खुलवाने के नाम पर बीस लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।आरोपी द्वारा तिरूपुर सिटी तामिलनाडु में 55 लाख एवं विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश में 60 करोड़ 30 लाख का किया गया है धोखाधड़ी। न्यायालय द्वारा भी तत्काल प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुय आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के सहयोग में तत्परता दिखायी।आरोपी को तमिलनाडु तिरूपुर से किया गया गिरफ्तार।

नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी टी.राजेश्वर राव पिता टी. सिम्माधरे उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड न0 19 कैम्प-1 वृंदा नगर सुपेला भिलाई ने 1 फरवरी 2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि एम हर्षवर्धन रेड्डी द्वारा प्रार्थी का ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा मिलेगा बोलकर prop trede account में प्रार्थी का अंकाउट खुलवाने के नाम पर अलग अलग किस्तो में 20 लाख रुपए प्रार्थी से ले लिया और prop trede account एकाउण्ट नही खुलवाया। प्रार्थी के द्वारा अपने दिये गये रकम वापस मांगने पर टाल मटोल कर रहा है और कुछ दिनो बाद अपने मोबाईल को बंद कर दिया है। थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-27/2025 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उनि0 अमित कुमार अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि आरोपी के तिरूपुर जेल तामिलनाडु किसी अन्य मामले में निरूद्ध होने तथा वहॉ आरोपी एम हर्षवर्धन द्वारा जमानत हेतु हाईकोर्ट में आवेदन लगाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर हाईकोर्ट से आरेापी को जमानत मिलने की पूर्ण संभावना को देखते हुये तत्काल श्रीमती पायल टोपनो प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के सहयोग में तत्परता दिखाते हुये आरोपी का प्रोडक्शन जारी किया गया। जिसके उपरांत पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तिरूपुर सिटी तामिलनाडु रवाना हुई। आरोपी एम हर्षवर्धन द्वारा तिरूपुर सिटी में भी prop trede account एकाउण्ट खुलवाने के नाम पर 55 लाख तथा विजयवाड़ा आन्ध्राप्रदेश में 60 करोड़ 30 लाख की धोखाधड़ी किया था। पुलिस टीम तिरूपुर सिटी तामिलनाडु पहुॅचकर आरेापी एम हर्षवर्धन पिता वेंकेट रेड्डी उम्र 32 वर्ष साकिन मेरेडडी पल्ली रोड़ 1 नये बस स्टाप के पास आंध्रप्रदेश गोरान्तला अनंतपुर को गिरफ्तार का न्यायालय तिरूपुर सिटी से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड लेकर भिलाई लाया गया। जिसके उपरांत न्यायालय श्रीमती पायल टोपनो जेएमएफसी न्यायालय दुर्ग से आरोपी एम हर्षवर्धन का पुलिस रिमाण्ड हासिल कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।