सराफा एवं मुख्य मार्केट में दुर्ग पुलिस का सशस्त्र पहरा, की जा रही है पैदल पेट्रोलिंग

सराफा एवं मुख्य मार्केट में दुर्ग पुलिस का सशस्त्र पहरा, की जा रही है पैदल पेट्रोलिंग


🔴 दीपावली त्यौहार पर दुर्ग पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

दुर्ग, 15 अक्टूबर। दीपावली त्यौहार, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए। सराफा एवं प्रमुख बाजारों में आर्म्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई। प्रमुख बाजारों, भीड़ वाले स्थलों पर पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी। नाकेबंदी लगाकर संदिग्धों वाहनों की चेकिंग की जाएगी। बाजारों के अंदर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

  • निर्धारित स्थलों पर ही किए जायेंगे वाहन पार्किंग
  • यातायात का उल्लंघन पर की जाएगी कार्यवाही
  • दुर्ग पुलिस की आम नागरिकों से शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाएं जाने की अपील

आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाऐ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग विजय अग्रवाल व्दारा आज पुलिस नियंत्रण कक्ष, भिलाई में जिले के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गयी।

बैठक में राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था बनाएं रखने हेतु निर्देशित किया गया

त्यौहार के दौरान सराफा एवं प्रमुख बाजारों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले के सभी सराफा एवं प्रमुख बाजारों में आर्म्स के पुलिस बल लगाया गया है , जिसमें दुर्ग का इंदिरा मार्केट सराफा, भिलाई नगर का सेक्टर-06 ए मार्केट, नेवई का रिसाली मार्केट, सुपेला में आकाश गंगा, छावनी में जवाहर मार्केट, नंदिनी नगर में अहिवारा बाजार बस स्टेण्ड, धमधा मार्केट, पाटन मार्केट, पुलगांव में लक्ष्मी मार्केट, पद्मनामपुर में समृद्धि बाजार, मोहन नगर में स्टेशन रोड, पुरानी भिलाई बाजार, कुम्हारी में बाजार चौक में आर्म्स के साथ पुलिस बल लगाया गया है।

इसी प्रकार बाजारों एवं भीड़ वाले स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों को पैदल पेट्रोलिग किए जाने एवं नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। बाजारों में भ्रमण के दौरान व्यवसायियों से दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं कैमरा सुचारू रूप से काम करें, इसकी व्यवस्था करने समझाईश दिए जाने हेतु भी निर्देश दिए गए ।

सराफा बाजारों के अंदर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों की पार्किंग कराएं जाने एवं यातायात का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाए जाने की अपील करती है।