दुर्ग हत्या ब्रेकिंग : ग्राम मुड़पार में दो दुश्मनों का हुआ आमना – सामना, टंगिया से हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी हिरासत में

दुर्ग हत्या ब्रेकिंग : ग्राम मुड़पार में दो दुश्मनों का हुआ आमना – सामना, टंगिया से हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी हिरासत में


दुर्ग 15 जुलाई। धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को पुरानी रंजिश के कारण गांव मुडपार के ही दो युवक आपस में भिड़ गए । जिसमें से एक ने टंगिया से दूसरे पर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसके कारण एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में धमधा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
धमधा थाना प्रभारी पी डी चंद्रा ने बताया कि कल शाम को ग्राम मुडपार में करीब 6:30 बजे देवेंद्र साहू पिता मुरारी साहू 33 वर्ष एवं आरोपी सौरभ साहू 29 वर्ष का एक दूसरे से आमना-सामना हो गया । दोनों ही के मध्य पुरानी रंजिश थी। सामना होने पर देवेंद्र द्वारा सौरभ के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई। इससे क्रोध में आकर सौरभ साहू के द्वारा देवेंद्र के ऊपर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। वार इतना घातक था कि देवेंद्र साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई तिलेश्वर साहू के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही धमधा पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और आरोपी को हिरासत में लिया। प्रार्थी तिलेश्वर की रिपोर्ट पर से आरोपी सौरभ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।