दुर्ग हत्या ब्रेकिंग : पड़ोसी द्वारा टोनही कहे जाने पर मां एवं दो बेटों ने मिलकर की हत्या, टंगिया एवं डंडे से किया जान लेवा हमला, तीनों हिरासत में

दुर्ग हत्या ब्रेकिंग : पड़ोसी द्वारा टोनही कहे जाने पर मां एवं दो बेटों ने मिलकर की हत्या, टंगिया एवं डंडे से किया जान लेवा हमला, तीनों हिरासत में


दुर्ग 31 अक्टूबर। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ोसी द्वारा महिला को टोनही बुलाए जाने से नाराज दो बेटों एवं मां ने मिलकर डंडे एवं टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पड़ोसी अधेड़ की मौत हो गई। मोहन नगर पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि ओम नगर उरला निवासी भूपेंद्र सिंह राजपूत 45 वर्ष के घर के सामने रहने वाली महिला को टोनही कहे जाने पर महिला के एवं मृतक भूपेंद्र सिंह के मध्य विवाद होने लगा। यह सुनकर महिला के बच्चे खेल दास मानिकपुरी एवं खम्मन दास मानिकपुरी बाहर निकल कर आए और अपनी मां को गाली दिए जाने एवं टोनही कहे जाने लेकर गुस्से में आ गए।

इस दौरान खेल दास मानिकपुरी एवं खम्मन दास मानिकपुरी ने टंगिया से भूपेंद्र सिंह राजपूत पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने महिला, उसके पुत्र खेलदास मानिकपुरी एवं खम्मन दास मानिकपुरी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।