दुर्ग 01 अक्टूबर । पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद आरोपियों ने राहुल की चाकू मारकर हत्या कर दी। मारपीट के दौरान बी बचाव कर रहे में पिता और भाई जख्मी हो गए हैं। मृतक राहुल ग्रीन चौक दुर्ग का रहने वाला बताया गया है। फिलहाल पुलगांव पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

पुलगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात को राहुल साहू पिता जयकरण साहू निवासी ग्रीन चौक अपने पिता भाई के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी तट पर गया हुआ था । विसर्जन के दौरान विवाद होने पर आरोपी युवक राहुल के साथ मारपीट करने लगे इस दौरान राहुल के पिता एवं उसके भाई के द्वारा बीज बचाओ भी किया इसी दौरान आरोपियों में से एक ने राहुल के पेट पर चाकू घोंप दिया। जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। परंतु परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने राहुल को मृत्यु घोषित कर दिया।
घायल राधे ने बताया कि वह पिता जयकरण साहू और भाई राहुल साहू के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन में गया था। एक दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे। वहां भिलाई के करीब 9 लड़के बैठे थे। इसी बीच राहुल ने पीछे मुड़कर देखा तो उसके हाथ से चाय गिर गई। चाय गिरते ही लड़के विवाद के बाद मारपीट करने लगे।
इसके बाद राहुल के भाई पिता ने बीच बचाव किया तो वो उन्हें भी मारने लगे। तभी एक युवक ने चाकू निकालकर राहुल के पेट में हमला कर दिया। फिर वह लोग वहां से भाग गए। परिजनों ने राहुल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रीन चौक में ही गणपति प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार शाम को डीजे की धुन पर शिवनाथ नदी घाट पहुंचे, जहां विवाद लड़कों के साथ हो गया।

पुलिस प्रशासन की लापरवाही
विसर्जन स्थल पर पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है विसर्जन स्थल पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम की अनदेखी की गई घटना के दौरान केवल दो ही पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे घटना होने के बाद दोनों ही पुलिस कर्मचारी भी वहां से भाग गए। हमलावर भिलाई क्षेत्र के बताए गए हैं। फिलहाल पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।