सीजी न्यूज ऑनलाइन, 13 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई हेमंत के संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यकाल के दौरान बरती गई अनियमितता और पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के कारण की गई है। निलंबन के दौरान उन्हें डीपीआई अटैच किया गया है। उनकी जगह डीपीआई से आरएल ठाकुर को दुर्ग पदस्थ किया गया है। गजेंद्र यादव के स्कूल शिक्षा मंत्री बनने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। स्कूली मंत्री गजेंद्र यादव दुर्ग जिले के मूल निवासी हैं।


