सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 फरवरी । बालोद जिले के ग्राम आड़ेझर के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा और महिला सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत मनकुंवर -महामाया मार्ग पर ग्राम आड़ेझर के पास दो मोटर साइकिल की आपस में टक्कर हो गई।
ठाकुर पारा कोटागांव निवासी 36 वर्षीया भूपत पिता चेतन चुरेन्द्र, 29 वर्षीया निसंग्राम कोला पिता प्रताप सिंह कोला, ग्राम नारंगसुर निवासी 35 वर्षीया छबि लाल दरों पिता रिसाऊ राम की मौत हो गई। वहीं, इस सड़क दुर्घटना के बाद अन्य घायलों को उपचार के लिए दल्ली राजहरा अस्पताल ले जाया गया। महामाया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।