दुर्ग संभाग की ख़बर : 17 बंदरों की गोली मारकर हत्या,ब हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू

दुर्ग संभाग की ख़बर : 17 बंदरों की गोली मारकर हत्या,ब हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू


सीजी न्यूज ऑनलाइन 04 सितंबर । छत्तीसगढ़ में 17 बंदरों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतनी बड़ी तादाद में बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद मामले में वन विभाग और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि मामला बेमेतरा जिला के बेलगांव का है। यहां फसलों को बंदर से बचाने के लिए ग्रामवासियों ने एक शख्स को नौकरी पर रखा। फसलों की रखवाली करने वाले शख्स ने बुधवार को बंदरों को गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मौके पर ही 10 बंदरों की मौत हो गई। वहीं बाकी के घायल बंदरों ने बाद में दम तोड़ दिया।

बंदरों की हत्या की खबर आसपास के गांवों में फैल गई। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने इसे लेकर आक्रोश फैल गया। विरोध के बाद आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी मिलते ही वन विभाग, पुलिस, तहसीलदार और पशु चिकित्सा का पूरा अमला गांव पहुंच गया। मामले में गांव वालों ने चुप्पी साध ली है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।