सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 18 मई । शहर के रामाधीन मार्ग में रहने वाले युवा व्यवसायी अवि उर्फअविनाश खंडेलवाल (32 वर्षीय) के खुदकुशी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बीती रात शाम रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास अविनाश का शव जला हुआ मिला था। घटना स्थल पर पुलिस ने एक खाली बोतल बरामद की है, जिसमें केरोसीन (मिट्टीतेल) की महक थी। पुलिस आशंका जता रही है कि अविनाश ने केरोसीन छिड़ककर खुदकुशी की होगी। हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्वजनों के बयान के आधार पर जानकारी मिली है कि अविनाश पिछले चार-पांच वर्ष से डिप्रेशन में था। शहर व दूसरे शहर के मनोरोग चिकित्सकों के पास अविनाश का उपचार चल रहा था। जिसकी दवाई भी अविनाश ले रहे थे। अचानक उसकी लाश मिलने के बाद स्वजन शोक में डूब गए हैं।
पुलिस ने बताया कि अविनाश गुरुवार को सुबह ही अपने राइस मिल के लिए चौकी निकल गया था। शाम करीब छह बजे लौटने के बाद वो अपना मोबाइल फोन व पैसे नौकर को देकर घर से निकला। इसके बाद देर शाम को उसका शव जला हुआ मिला। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने स्वजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने शव को अविनाश के रूप में पहचान कर बिलख पड़े। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने तत्काल डाग स्क्वाड और फारेंसिक साइंस की टीम को बुलाया और घटना स्थल की जांच की। घटना स्थल पर कुछ भी नहीं मिला, जिस पर पुलिस संदेह जता रही है कि अविनाश ने डिप्रेशन के कारण खुदकुशी की होगी। हालांकि पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। स्वजनों ने अविनाश के डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है। पीएम रिपोर्ट में भी सामान्य मौत होना पाया गया है। जांच की जा रही है।
दुर्ग संभाग ब्रेकिंग : युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, रेलवे गोदाम के पास मिला था जला हुआ शव, पुलिस विवेचना में जुटी