सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 27 सितंबर।डोंगरगांव-अंबागढ़ चौकी रोड में यात्री बस महेंद्र ट्रेव्लर्स सीजी 19 ए 0833 के चालक ने सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार अंबागढ़ चौकी वार्ड आठ निवासी मेराज खान (20 वर्ष) की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जब चौकी निवासी मेराज अपनी मोटर साइकिल से डोंगरगांव होकर चौकी लौट रहा था, तभी ग्राम घुपसाल के पास सामने से आ रही महेंद्र टेव्लर्स की यात्री बस ने बाइक सवार मोरेज को ठोकर मार दी। बस की ठोकर से मेराज के सिर पर गंभीर चोंट लगी, उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मेराज की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।