सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 19 जुलाई । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने विगत दिवस ज़िला पंचायतों के विकास, काम-काज की समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही अरुचि बरतने के कारण प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग साजा, हंसराज साहू सहित 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन पर ज़िले के साजा विकासखण्ड में 13 सेग्रिगेशन शेड अभी भी पूर्ण होना शेष पाया गया। जो सेग्रिगेशन शेड पूर्ण दिखाए गए है। ज़मीनी स्तर और समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ निर्माण कार्य अधूरे और गुणवत्ता निम्न स्तर की पायी गई हैं।