सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 17 जुलाई । घुमरिया नाला के बरगांव एनीकट में डोंरगगांव सेवतापारा निवासी अनिरुद्ध पिता ओमप्रकाश पाठक (16 वर्ष) बह गया है। घटना रविवार शाम की है। पुलिस ने बताया कि अनिरुद्ध पाठक अपने एक दोस्त के साथ बरगांव एनीकट घुमने गया था। तभी अचानक पैर फिसलने से अनिरुद्ध एनीकट के पास तेज बहाव में बह गया। अनिरुद्ध को बहते देख उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण वो वापस लौट आया। इसके बाद उसके दोस्त ने स्वजनों को खबर की। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई थी। पुलिस ने राजनांदगांव व दुर्ग से गोताखोर की टीम बुलाई। शाम करीब छह बजे दुर्ग की टीम बरगांव एनीकट पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। लेकिन देर शाम तक युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था।
पुलिस ने बताया कि अनिरुद्ध नगर के अधिवक्ता ओमप्रकाश पाठक का बेटा है। जो अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए दोपहर में बरगांव गया था। अनिरुद्ध 11 वीं कक्षा का छात्र है। बताया गया कि अनिरुद्ध को तैरने नहीं आता, जिसके कारण वो बहाव के साथ तेजी से बह गया। दुर्ग गोताखोर की टीम नाव की मदद से युवक की तलाश कर रही है।
दोस्तों के संग खेलते हुए डूबा अनुज
सिविल लाइन स्थित कुएं में डूबने ने पांच वर्षीय लेबर कालोनी निवासी अनुज अग्निहोत्री की मौत हो गई। घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की आसपास की है। मृतक अनुज तीन दोस्तों के साथ घर से खेलने निकला था। खेलते-खेलते बाउंड्रीवाल फांदकर तीनों बच्चे सिविल लाइन वाले कुएं के पास पहुंच गए। कुएं के उपरी हिस्से में लोहे की जाली भी लगी है। जाली के बीच में लंबा गैप है। जिसमें अनुज का पैर फिसल गया और सीधे कुएं जा गिरा। कुएं में गिरने के बाद उसके दोस्तों की चीख-पुकार शुरू हो गई। अचानक बच्चों की चीख-पुकार के बाद कुएं के समीप सरकारी आवास में रहने वाले लोग कुएं की ओर पहुंचे। जब तक अनुज डूब चुका था। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। टीम जब तक पहुंच पाती काफी देर हो चुकी थी। कुएं में डूबने की खबर के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
0 दो घंटे तक कचरे में फंसा रहा अनुज
कुएं की गहराई करीब 45 फीट है। बरसात के बाद कुएं में लबालब पानी भरा हुआ है। कुएं में मासूम की गिरने की सूचना के बाद ढीमरपारा में रहने वाले गोताखोर राज ढीमर अपनी टीम के साथ पहुंचे और कुएं में छलांग लगाकर छानबीन शुरू कर दी। लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई सफलता नहीं मिली। कुएं के पानी को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया। कुएं के पानी को निकालने पांच एचपी के दो मोटर पंप मंगाए गए। मोटर शुरू करते ही अनुज का शव ऊपर आया। तत्काल अनुज को मोटर साइकिल से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। लगभग दो घंटे तक अनुज कुएं के कचरों में फंसा रहा।