सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 27 सितंबर। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी गंगाबाग पारडी नागपुर निवासी 50 वर्षीय गुलजारी लाल यादव ने खैरागढ़ के डूमरडीह और गाड़ाडीह निवासी दो युवकों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। रकम लेने के बाद गोलमोल जवाब देने लगा। पीड़ितों ने रकम वापसी के लिए दबाव बनाया। लेकिन आरोपी आज-कल में ज्वाइनिंग लेटर आने का झांसा देकर घुमाते रहा। मामला 2018-19 की है। चार साल बाद भी रेलवे में टीसी पद पर नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। प्रार्थी सुखदेव वर्मा और कामेश्वर प्रसाद वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित ने स्टांप पेपर में नौकरी नहीं लगने पर एक साल के भीतर रकम को वापस करने की बात कही थी। लेकिन अब आरोपित रकम वापस करने घुमा रहा है।
रेलवे के अधिकारियों से है जान-पहचान दिया था झांसा
आरोपी नागपुर के जनकल्याण बैंक में कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रार्थी सुखदेव वर्मा और कामेश्वर वर्मा को रेलवे के अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा दिया। जिस वक्त आरोपित ने झांसा दिया उस दौरान प्रार्थी बेरोजगार थे और नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसीबीच आरोपित ने दोनों प्रार्थी को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा आरोपी ने अन्य शिक्षित बेरोजगारों को भी अपना शिकार बनाया है। आरोपी ने दोनों प्रार्थी से अलग-अलग किश्तों में नकद व खाते में राशि जमा कराया है।