दुर्ग संभाग ब्रेकिंग : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, सवार दो युवकों की मौत, मोहड़ के पास की घटना

दुर्ग संभाग ब्रेकिंग : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, सवार दो युवकों की मौत, मोहड़ के पास की घटना


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 23 जुलाई । डोंगरगांव से लगे ग्राम मोहड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बाइक चला रहे ग्राम मुचेदंड निवासी कोमल नायक 21 वर्षीय की मौत हो चुकी थी। वहीं पीछे बैठा नागेश फरदीया 24 वर्षीय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर अचेत पड़ा था। ग्रामीणों की मदद से पुलिस घायल को अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नागेश की मौत हो गई।
घटना कल शाम करीब साढ़े सात बजे की है। हादसे के दौरान बारिश हो रही थी। ग्राम मोहड़ के पास सेल्फ खराब होने के कारण ट्रक सीजी 08 एसी 8558 सड़क किनारे खड़ा था। तभी मुचेदंड से मोटर साइकिल सीजी 04 केटी 4236 से अपने निजी काम से डोंगरगांव आ रहे कोमल नायक और नागेश फरदीया सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गए। रफ्तार अधिक होने के कारण बाइक ट्रक के पीछे जा घुसा, जिससे बाइक चला रहे काेमल नायक को गंभीर चोंट लगने से मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा नागेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीर व ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने से पहले ही नागेश ने दम तोड़ दिया था। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।