सीजी न्यूज ऑनलाइन 31 मार्च। राजनांदगांव की ए.एन.टी.एफ., सायबर सेल और बोरतलाव पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के द्वारा 243.54 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 36.53 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन और चार मोबाइल फोन समेत कुल 41.64 लाख रुपये का माल जब्त किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओडिशा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र ले जाने की योजना थी। पुलिस ने बोरतलाव क्षेत्र में नाकेबंदी कर बोलेरो पिकअप वाहन (सीजी-10-बीक्यू-0634) को रोका गया। गांजा को सब्जी की कैरेट्स के नीचे छुपाया गया था। आरोपियों संतोष पाल (रायपुर) और दिलावर अली (बिलासपुर) को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने की बात कही है।