दुर्ग ब्रेकिंग : चलती ट्रक से अलग हुआ पहिया, राह चलते किसान को कुचला, सिर पर लगी गंभीर चोट, मौके पर मौत

दुर्ग ब्रेकिंग : चलती ट्रक से अलग हुआ पहिया, राह चलते किसान को कुचला, सिर पर लगी गंभीर चोट, मौके पर मौत


दुर्ग 11 अगस्त । बोरी थाना क्षेत्र के लिटिया-सेमरिया चौकी के हिरीं गांव में चलते ट्रक से निकले पहिये की चपेट में आने से राहत चलते किसान की मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

बोरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह 6.30 बजे की है। हिरीं निवासी बोधन विश्वकर्मा पिता चैतराम विश्वकर्मा (45) सुबह तड़के अपने खेत पर गया था। करीब सवा 6 बजे पैदल पैदल घर जाने के लिए निकला। इसी दौरान लोहे का स्क्रैप लोड कर ट्रक सीजी 09 जेई 6561 गुजर रहा था। ओवर लोड होने के कारण ट्रक के ड्राइवर साइड का पीछे का पहिया निकल गया।
ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी को काबू किया। लेकिन ट्रक से अलग हुआ पहिया सड़क पर पैदल चल रहे किसान को अपनी चपेट में ले लिया । जिससे बोधन विश्वकर्मा के सिर पर गंभीर चोटें आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। बोरी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है