दुर्ग 21 दिसंबर । एसडीओपी के खिलाफ मोहन नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीड़िता की शिकायत पर से आरोपी एसडीओपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 633/24, 115(2)-BNS, 351(2)-BNS, 64-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दुर्ग पुलिस पूरे मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
पीड़िता मोहन नगर थाने क्षेत्र के निवासी है। घटना 31 अगस्त 2024 की बताई जा रही है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओपी पीड़िता के बीच 2020 से अनैतिक संबंध रहे हैं। जिसका खुलासा होने के बाद परिवार में जमकर विवाद था। उस समय एसडीओपी ने माफी मांग कर मामले को रफा-दफा कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद वह फिर महिला पर संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने लगा। 31 अगस्त 2024 को नशे की हालत में पीड़िता के घर में पहुंचा और अनाचार किया। घटना की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने एसडीओपी के खिलाफ 115(2)-BNS, 351(2)-BNS, 64-BNS अपराध दर्ज किया है।