दुर्ग 19 सितंबर । पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटन में ही घरेलू विवाद के पति के द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हालांकि इस पूरे मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सका। इस पर पुलिस के द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा के मुताबिक 10 सितंबर को पाटन निवासी होरीलाल वर्मा 30 वर्ष एवं उसकी पत्नी प्रीति वर्मा 35 वर्ष के मध्य शाम 5:00 बजे के करीब विवाद हुआ था विवाद बढ़ने पर होरीलाल के द्वारा प्रीति का गला दबा दिया उसके बाद रात 9:30 बजे के करीब प्रीति को शासकीय अस्पताल पाटन लेकर गया। वहां पर होरीलाल ने पत्नी के सीने में दर्द होने की बात बताई परीक्षण के बाद डॉक्टर ने श्रीमती प्रीति वर्मा को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद प्रीति की बॉडी का पीएम कराया गया। पीएम के बाद कल 18 सितंबर को पुलिस को रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के द्वारा आरोपी होरीलाल से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिसे कल रात को ही पाटन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रीति वर्मा के द्वारा होरीलाल से दोबारा शादी की गई थी पहले पति से उसके दो बच्चे भी हैं।