दुर्ग ब्रेकिंग : गुटका किंग गुरमुख जूमनानी गिरफ्तार, स्टेट GST की कार्यवाही

दुर्ग ब्रेकिंग : गुटका किंग गुरमुख जूमनानी गिरफ्तार, स्टेट GST की कार्यवाही


दुर्ग, 24 सितंबर। स्टेट जीएसटी की टीम ने दुर्ग जिले के गनियारी स्थित सितार गुटखा फैक्टरी के संचालक गुरमुख जूमनानी को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि जीएसटी कमिश्नर रायपुर पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा की गई।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मामला गुटखा बिक्री से जुड़ा हुआ है। 28 जून को दुर्ग के गनियारी स्थित और सितारा गुटका फैक्ट्री एवं राजनांदगांव के खमतराई गाव में जीएसटी की टीम ने फिल्मी अंदाज में छापेमार कार्यवाही की थी। छापेमारी के दौरान फैक्टरी से भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान, रैपर और मशीनें जब्त की गई थी। गुटखा कारोबारी गुरमुख जूमनानी पर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप है। गुरमुख जूमनानी पहले भी नशे का कारोबार करने को लेकर जेल जा चुका है।