दुर्ग ब्रेकिंग : भाजपा की अलका करीब 17000 मतों से आगे

दुर्ग ब्रेकिंग : भाजपा की अलका करीब 17000 मतों से आगे


सीजी न्यूज ऑनलाइन 15 फरवरी । छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मेयर-पार्षद चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। दुर्ग नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार करीब 17000 मतों से आगे चल रही है। प्रथम राउंड की गिनती हो चुकी है। प्रथम राउंड गिनती पूरी होने के पश्चात भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार को कल 25839 मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू को 8972 मत मिले हैं। इस प्रकार से भाजपा प्रत्याशी अलका 16877 मतों से आगे चल रही है।

दुर्ग नगर निगम से निर्दलीय बबीता की पहली जीत

दुर्ग से पहली जीत आई सामने,वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी बबिता यादव 605 वोट से जीती।