दुर्ग 05 अक्टूबर । पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटगांव चौक पर कल तेज रफ्तार बोलेरो वाहन द्वारा विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। पीछे बैठे सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई।
प्रार्थी मनोज यादव 28 वर्ष देवादा के पोल्ट्री फार्म में मजदूरी का काम करता है। कल सुबह ससुराल ग्राम भटगांव अपने मोटर सायकल क्रं. CG 08 Ay 3807 होंडा साईन से आया था। वापस अपने घर देवादा जाने के लिये ग्राम भटगांव अपने ससुराल से निकल रहा था उसी समय ससुर धनेश्वर यादव ने कहा कि उन्हें जेवरा सिरसा छोड़ देना। मनोज यादव अपने ससुर को बाइक में बैठाकर जा रहा था। करीबन 10:30 बजे भटगांव चौक के पास सीता राइस मिल के सामने पहुचा था। विपरीत दिशा से आ रही बुलेरो पीकप क्र0 CG 07 CP 8565 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मो.सा. को ठोकर मार दी इस दुर्घटना में धनेश्वर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर से पुलगांव पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 0/24 धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबंकर विवेचना में लिया है।