
भिलाई नगर, 11 मई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतारने एवम यातायात नियमों का पालन करने की अपील क्षेत्र की जनता से किया गया है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला द्वारा फॉलो गुड हेबिट्स पोस्टर के माध्यम से बिना सीट बेल्ट बिना हेलमेट एवं नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि अच्छी आदतों का 21 दिनों तक अपने में शुमार करें तो हम सभी सड़क दुर्घटना से बच सकेंगे। 21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाये और 22वें दिन होने वाले फायदे स्वयं महसूस करेंगे। 21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहन कर चलने वाले वाहन चालक फोटो/वीडियो बनाकर यातायात हेल्प लाईन नंबर पर भेजें। भेजे गए फोटो/वीडियो से लक्की ड्रा निकालकर दुर्ग पुलिस द्वारा सम्मानित किया जावेगा।