संयुक्त यूनियन की एकजुटता से बीएसपी प्रबंधन को पलटना पड़ा निर्णय

संयुक्त यूनियन की एकजुटता से बीएसपी प्रबंधन को पलटना पड़ा निर्णय


🛑 हड़ताल के कारण रोका गया प्रमोशन किया बहाल

भिलाई नगर 29 मार्च । बीएसपी प्रबंधन के द्वारा 28 अक्टूबर 2024 की हड़ताल में शामिल युवा कर्मचारियों का 31 दिसंबर 2024 को मिलने वाला प्रमोशन रोक दिया गया था। प्रमोशन रोके जाने का संयुक्त ट्रेड यूनियन ने कड़ा विरोध किया था एवं जल्द प्रमोशन देने की मांग की थी । संयुक्त ट्रेड यूनियन की एकजुटता का ही परिणाम रहा कि प्रबंधन को पक्षपात पूर्ण एकतरफा निर्णय को वापस लेना पड़ा। आज इनमें से 57 कर्मचारियों का प्रमोशन ऑर्डर दे दिया है। जिनकी नोशनल सीनियरिटी 31 दिसंबर 2024 से ही दी गई हैl

भिलाई इस्पात संयंत्र की संयुक्त ट्रेड यूनियन( बीएमएस इंटक एटक सीटू एचएमएस एक्टू लोईमू एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ) ने 28 अक्टूबर ,2024 की हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का प्रमोशन रोके जाने के खिलाफ कड़ा विरोध किया था l संयुक्त यूनियन ने इन कर्मचारियों को नि:शर्त प्रमोशन देने की मांग की थी l इसी मुद्दे पर संयुक्त ट्रेड यूनियन की कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार से 28 जनवरी को बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा था कि कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इनको प्रमोशन दिया जाए l उसी का परिणाम है कि क्वालिटी बेस्ड करियर ग्रोथ (क्यूबीसीजी) के आधार पर प्रमोशन रोके गए 57 कर्मचारियों को आज प्रमोशन दे दिया गया है l संयुक्त ट्रेड यूनियन की मांग के अनुरूप उनकी सीनियरिटी 31 अक्टूबर 2024 ही रखी गई हैl बाकी बचे हुए कर्मचारियों को 30 जून 2025 को डीपीसी में प्रमोशन दिया जाएगा l
संयुक्त ट्रेड यूनियन इसके लिए कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर एवं इस प्रमोशन प्रक्रिया में शामिल पर्सनल विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है l