दूल्हा-दुल्हन के बीच अजीबो-गरीब कॉन्ट्रेक्ट के चलते “अब इनको हर महीने खाने को मिलेगा फ्री पिज्जा”

दूल्हा-दुल्हन के बीच अजीबो-गरीब कॉन्ट्रेक्ट के चलते “अब इनको हर महीने खाने को मिलेगा फ्री पिज्जा”



🟠 सात वचन के साथ ही कुछ और वचनों का हुआ अनुबंध, पिज्जा हट के अब हैं ब्रांड एम्बेसेडर
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 1 नवंबर। पहले के लोग शादी परिवार वालों की पसंद से किया करते थे। एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथी बनकर और सुख- दुख में हमेशा साथ देने का ईश्वर को साक्षी मानते हुए वचन लेते थे लेकिन अब शादी करने का तौर-तरीका, रस्मों-रिवाज में व्यापक बदलाव आ गया है। लोग औरों से कुछ अलग करने की होड़ में न सिर्फ अजीबों गरीब प्लानिंग करते हैं बल्कि उसे सात वचन की तरह अहम मानते हुए निभाते भी हैं।
पांच महीने पहले एक कपल ने शादी के दौरान एक ऐसा कॉन्ट्रेक्ट साइन किया जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया था। हम बात कर रहे हैं आसाम के मिंटू राय और शांति प्रसाद की। जिन्होंने 21 जून को असम में परिणय सूत्र में बंधे और इस दौरान एक कॉन्ट्रैक्ट पेपर भी साइन किया गया। कॉन्ट्रैक्ट पेपर में दूल्हन ने अपनी पूरी शर्तो की लिस्ट बनाई थी। इन शर्तों में हर दिन जिम जाना, 15 दिनों में शॅापिंग कराना और हर महीने पिज्जा खिलाने की बात लिखी थी। 7 फेरे लेने के बाद कपल ने इस पेपर पर साइन भी किए थे। यह जोड़ा शादी के लगभग 5 महीने बाद इन शर्तों का पालन कर रहा है या नहीं? यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इन दोनों के कॉन्ट्रेक्ट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिज्जा हट ने इन दोनों को स्पॉन्सर्ड भी किया है।
पिज्जा हट ने हाल ही में बीते “करवा चौथ” के दिन ऐलान किया कि वह इस कपल को पूरे एक साल तक हर महीने एक बार फ्री पिज्जा देगा। अब यह कपल इस पिज्जा निर्माता कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के जैसे हो गया है। वह हर महीने पिज्जा हट के स्टोर पर जाकर फ्री पिज्जा खा सकता है।
पिज्जा हट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पत्नी को अपने पति के साथ लंबे और सुखी जीवन के लिए हर महीने फ्री पिज्जा! इस पोस्ट में कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें यह कपल उनके स्टोर में जाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि पिज्जा हट के स्टोर के अंदर जाकर कपल के कई तरह के लजीज पिज्जा का स्वाद लिया और इसके साथ ही दोनों ने यहां सेल्फी भी ली।