मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास के कारण एक अगस्त को होने वाला जनदर्शन स्थगित

मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास के कारण एक अगस्त को होने वाला जनदर्शन स्थगित


रायपुर, 31 जुलाई । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 01 अगस्त को उनके बस्तर प्रवास के मद्देनजर नहीं होगा।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री विष्णु देव ने 27 जून को जन्म दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की थी इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचने वाले लोगों की जन समस्याओं को सुनते हैं जिसके कारण जनदर्शन कार्यक्रम के दिन सुबह से ही मुख्यमंत्री निवास पर लंबी-लंबी लाइन देखी जा सकती है। जनदर्शन कार्यक्रम शुरुआत के पश्चात लगातार दो सप्ताह ही हुए थे 27 जून को और दूसरा 4 जुलाई को हुआ था। परंतु इसके बाद 11 जुलाई से जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित है।