जहरीले सांप के काटने से स्कूली शिक्षा विभाग दुर्ग में कार्यरत क्लर्क की मौत, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दिनेश, नगर पंचायत पाटन के पास की घटना

<em>जहरीले सांप के काटने से स्कूली शिक्षा विभाग दुर्ग में कार्यरत क्लर्क की मौत, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दिनेश, नगर पंचायत पाटन के पास की घटना</em>


दुर्ग 18 जुलाई । पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूली शिक्षा विभाग दुर्ग के सहायक ग्रेड 2 क्लर्क के पद पर कार्यरत दिनेश कुमार सिन्हा को जहरीले सांप ने काट लिया था। इलाज के दौरान शासकीय अस्पताल पाटन में उनकी मौत हो गई। इसके पूर्व भी क्लर्क को दो बार सांप ने काटा था।
पाटन थाना प्रभारी राजकुमार लहरें ने बताया कि दिनेश सिन्हा विकास खंड शिक्षा कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत थे। प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह 5:00 बजे के करीब घर से टहलने निकले थे । सुबह 6:00 बजे के करीब नगर पंचायत पाटन के पास चबूतरे में बैठे हुए थे । इसी दौरान उन्हें किसी जहरीले सांप ने काट लिया थोड़ी देर में चक्कर आने पर उनके साथ बैठे लोग दिनेश कुमार को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पाटन ले गए । डॉक्टर के द्वारा करीब डेढ़ घंटे तक उनका इलाज किया गया परंतु है दिनेश कुमार को नहीं बचा सके। अस्पताल से मिली सूचना पर पाटन पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है । पुलिस ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार सिन्हा पिता स्वर्गीय जोगी रावत सेना 53 वर्ष गांधी चौक पाटन के पास रहते थे । स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत थे ।