सफल उद्योग नीति के कारण मिला 45000 युवाओं को प्रदेश में रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम के उद्योगों को बेच रही है मोदी सरकार- उद्योग मंत्री

सफल उद्योग नीति के कारण मिला 45000 युवाओं को प्रदेश में रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम के उद्योगों को बेच रही है मोदी सरकार- उद्योग मंत्री


भिलाई नगर 10 अक्टूबर । प्रदेश की भूपेश सरकार की सफल उद्योग नीति के कारण 45000 युवाओं को रोजगार मिला है आज सुदूर नक्सल क्षेत्र में मुख्यमंत्री के विकास विश्वास एवं सुरक्षा के मुद्दों के कारण आज नक्सली सिमट पर केवल एक क्षेत्र में रह गए हैं वनांचल में उपलब्ध उत्पाद पर आधारित उद्योग लगाए जाने के कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का विकास हो रहा है उपरोक्त बातें आज उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी कला मंदिर भिलाई में आयोजित सेमिनार में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।


उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ उद्योग नीतियों को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा केवल 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए सबसे कारगर उद्योग नीति बनाई जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है फूड पार्क, गोबर खरीदी नीति, गोमूत्र नीति, भूमिहीन किसान को सहयोग करना आदि नीतियों को लागू करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। इन नीतियों को प्रदेश के नौजवानों तक जनता तक पहुंचाने के लिए प्रोफेशनल कांग्रेस के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने दीपावली पर्व की प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए मीडिया से भी आग्रह किया कि सरकार की इन सफल नीतियों को जनता तक पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बनकर सामने आए। श्री लक्ष्मण ने कहा कि प्रदेश में उद्योग नीति को 4 वर्ग में विभाजित किया गया है दुर्ग रायपुर राजनांदगांव शहरी क्षेत्र के लिए अलग नीतियां बनाई गई है बस्तर सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्रों के लिए अलग नीति बनाई गई है और इसके परिणाम भी देखने मिल रहे हैं सरकार ने तय किया कि आदिवासी क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को सरकारी जमीन मुहैया कराई जाएगी साथ ही वनांचल क्षेत्रों में पैदावार होने वाले महुआ इमली जैसे उत्पादों पर आधारित उद्योग लगाए जाएं आज मुख्यमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि आदिवासी क्षेत्रों में उत्पादित को दो एवं कुटकी चावल को उनके गुणों के आधार पर खाने के लिए लोग खोज रहे हैं कांकेर में सबसे बड़े कोदो कुटकी से संबंधित उद्योग का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि 4 सालों में सरकार का 2 साल कोरोना महामारी से लड़ने में बीत गया उसके बावजूद 45000 नौजवानों को रोजगार दिया गया है। यह सब कुछ सफल उद्योग नीति से ही संभव हो पाया है।


श्री लखमा ने कहां की प्रदेश सरकार का पूरा फोकस स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे उद्योगों को लगाना है केंद्र सरकार के अनुसार बड़े-बड़े उद्योग लगाने पर उनका ध्यान नहीं है तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही नगरनार जैसा बड़ा प्लांट बस्तर क्षेत्र में लगा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में प्रस्ताव लाकर सरकार की मंशा को स्पष्ट किया कि नगरनार प्लांट का संचालन एनएमडीसी को करना चाहिए यदि एनएमडीसी नहीं कर पाए उस स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार नगरनार प्लांट को संचालित करेगी उन्होंने आरोप लगाया कि परंतु केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा नगरनार प्लांट का संचालन प्रदेश सरकार को करने की अनुमति नहीं दी गई आज नगरनार प्लांट को केंद्र सरकार बेचने की तैयारी कर रही है उन्होंने कहा कि 75 वर्षों में कांग्रेस के द्वारा रेलवे, हवाई जहाज क्षेत्र में विकास किए गए परंतु आज केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बड़े-बड़े सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को लगातार बेचने का प्रयास किया जा रहा है इन परिस्थितियों में प्रदेश सरकार ने तय किया कि स्थानीय उद्योगों को ही बढ़ावा दिया जाएगा।