बारिश के चलते हुडको पेट्रोल पंप के पास गिरा पेड़, यातायात हुआ बाधित, एसडीआरएफ की टीम ने हटाए

बारिश के चलते हुडको पेट्रोल पंप के पास गिरा पेड़, यातायात हुआ बाधित, एसडीआरएफ की टीम ने हटाए


भिलाई नगर 22 जुलाई। भारी बारिश के चलते हुडको पेट्रोल पंप के पास पेड़ सड़क पर गिर गया। किसके कारण एक साइट पर आवागमन बाधित हो रहा था सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौका स्थल पहुंचकर सड़क पर पड़े पेड़ को हटाया। इसके बाद अब बाधित यातायात शुरू हो सका।


जिला सेनानी नागेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम दुर्ग को सूचना प्राप्त हुई कि हुड़को पेट्रोल पंप के पास तालपुरी रोड में पेड़ गिर गया है, जिससे एक साइड पूरा रोड ब्लॉक हो गया है। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ जवानों द्वारा झाड़ को छोटे छोटे हिस्सो मे काटकर किनारे कर रास्ता साफ किया गया। टीम प्रभारी धनीराम यादव, सहायक प्रभारी ईश्वर खरे एवं एसडीआरएफ टीम के जवानों का सराहनीय कार्य रहा।