भिलाई नगर 12 सितंबर । बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने निदेशक प्रभारी , भिलाई इस्पात संयंत्र को पत्र लिखकर , स्व. रामजीत के परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति देने का माँग किया है ।

गौर तलब है कि दिनांक 13.08.2024 को एस. एस. शॉप के कर्मी रामजीत की मृत्यु संयंत्र के भीतर सड़क दुर्घटना से हो गई थी । एनजेसीएस समझौते के तहत मौके पर ही अनुकंपा नियूक्ति दे दी जानी थी । अनुकंपा नियुक्ती मुद्दे पर कुछ यूनियनो तथा प्रबंधन के आश्वासन पर मृतक रामजीत के परिजनो ने दाह संस्कार कर दिया । उसके बाद रामजीत के परिजनो को अभी तक सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है । सेल की दूसरी इकाईयो जैसे बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर में कार्यस्थल पर दुर्घटना से मृत्यु होने पर एक दो दिन के भीतर ही अनुकंपा नियुक्ति दे दी जाती है जबकि बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी कई सप्ताह से मृतक के आश्रितो को दौड़ा रहे है तथा कमेटी बनाने और उसका रिपोर्ट आने का हवाला दिया जा रहा है ।

मृतक के परिवार में केवल पत्नी तथा बेटी
अभिषेक सिंह , महासचिव , बीएकेएस भिलाई तथाकथित उच्च शिक्षित अधिकारी समूह में नैतिकता का अभाव हो गया है । जब रामजीत की मृत्यु कार्यस्थल क्षेत्र में दुर्घटना से हुई है तो मौके पर ही ऑफर लेटर दे दिया जाना चाहिए था । हम इसकी भी शिकायत उपर तक करेंगे ।