भारी बारिश के चलते भिलाई निगम क्षेत्र की निचली बस्तियों में घुसा पानी, देखिये तस्वीर

भारी बारिश के चलते भिलाई निगम क्षेत्र की निचली बस्तियों में घुसा पानी, देखिये तस्वीर


भिलाई नगर 9 जुलाई। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नगर पालिका निगम भिलाई के निचले बस्तियां जलमग्न हो गई है। कई आवासीय कॉलोनी के घरों में पानी भर गया है। निकासी व्यवस्था के अभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण नगर पालिक निगम के निचली बस्तियों में कोसानगर, लाज़मी नगर, राधिका नगर, कोहका और अन्य क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं।

रह वासियों के घर के अंदर ढाई से 3 फुट पानी भर गया है। जिसके कारण उनका दैनिक जीवन बुरी तरह से अस्त्र व्यस्त हो गया है। घर का सारा सामान पानी में डूब गया है। निकासी के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन प्रभावित क्षेत्रों में वाहन भी डूब गए हैं।

जल भराव के कारण सिवरेज का दूषित पानी भी बारिश के पानी के साथ मिल गया है जो घरों में प्रवेश कर रहा है जिससे उठने वाली दुर्गंध एवं गंदगी से लोग परेशान हो रहे हैं साथ ही दूषित पानी के घरों में प्रवेश करने के कारण संक्रामक बीमारियों की फैलने की आशंका बन गई है।

सुपेला थाना के सामने बना तालाब


भारी बारिश एवं पानी निकासी की व्यवस्था के अभाव में सुपेला थाना के समक्ष जल भराव के कारण तालाब बन गया है। जिसके कारण शिकायत लेकर पहुंचने वाले एवं सुपेला थाना स्टाफ को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चंद्र मौर्य टॉकीज स्थित अंडर ब्रिज हुआ लबालब

लगातार हो रही वर्षा के कारण चंद्र मौर्य टॉकीज के समीप स्थित अंडर ब्रिज में लबालब पानी भर गया है। जिसके कारण आवागमन बंद हो चुका है। खतरे को भागते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा स्टॉपर लगा दिए गए हैं। ताकि कोई भी इस खतरनाक स्थिति में आवागमन ना कर सके।