दुर्ग 22 मई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 01 जून को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल बिन्दुओं को समझाने हेतु कार्यशाला आयोजित करेगा। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाना है। जिसके समूचित संचालन हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से पूर्णतः अवगत कराया जाना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन समस्त 161 महाविद्यालयों के लिए किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इसी संदर्भ में शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कियान्यवयन प्रकोष्ठ गठित किया जा रहा है। जो विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने संबंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 01 जून को प्रातः 10:30 बजे से आरंभ होने वाली इस कार्यशाला में अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु प्रत्येक महाविद्यालय के प्राचार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के संयोजक तथा महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी प्रभारी अधिकारी / कर्मचारी को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। प्रत्येक महाविद्यालय से उपरोक्त 03 प्रतिभागी ही कार्यशाला में उपस्थित हो सकेंगे।
विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने बताया कि इस कार्यशाला में उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर द्वारा मनोनीत दो रिसोर्स परसन भी अपनी प्रस्तुति देंगे तथा कार्यशाला के प्रतिभागियों की शंका समाधान करेंगे। डॉ. पल्टा ने 01 जून को आयोजित होने वाली इस कार्यशाला को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिन्दुओं को समझने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।