डीयू सेमेस्टर प्रैक्टिकल एग्जाम 29 अप्रैल से, 7 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण आज एमफिल परीक्षा के परिणाम घोषित

डीयू सेमेस्टर प्रैक्टिकल एग्जाम 29 अप्रैल से, 7 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण आज एमफिल परीक्षा के परिणाम घोषित


दुर्ग, 15 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 से संबंधित 04 परीक्षा परिणााम आज विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि आज घोषित परीक्षा परिणामों में एमफिल इन क्लीनिकल साइकोलॉजी भाग 01 एवं 02 का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत् रहा। जबकि एमफिल इन साइकियाट्रीक सोशल वर्क भाग 01 में शामिल 08 परीक्षार्थियों में से 05 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है तथा परीक्षा परिणाम 63 प्रतिशत् रहा एवं एमफिल इन साइकियाट्रीक सोशल वर्क भाग 02 का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत् रहा।

डॉ. पटेल ने बताया कि अगामी सप्ताह में 25 अप्रैल तक विश्वविद्यालय अनेक परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए प्रयासरत् है। वर्तमान में विश्वविद्यालय की लगभग 60 प्रतिशत् परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। इनमें बीकॉम, बीसीए, की परीक्षा प्रमुख है। वर्तमान में बीएससी, बीए तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं जारी है। अधिकांश स्नातकोत्तर परीक्षाएं 23 अप्रैल को समाप्त हो रही है। डॉ. पटेल ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं में लगभग 15 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है जिसमें से लगभग 07 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्ति की ओर है।

डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन आवेदन पत्र 22 अप्रैल तक स्वीकार किये जा रहे है। सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रायोगिक परीक्षाएं 29 अप्रैल से 11 मई के मध्य आयोजित करने संबंधी अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है। सेमेस्टर की थ्योरी परीक्षाओं हेतु टाईम टेबल विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र जारी किया जायेगा।