दुर्ग 16 मई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वार्षिक परीक्षा 2023-24 की लगभग 11 लाख उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकित हो चुकी है। विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक 17 परीक्षा परिणाम जारी किये जा चुके हैं। शेष परीक्षा परिणामों में से लगभग दो दर्जन से अधिक परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह जारी होंगे। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी करने कार्य तीव्र गति से जारी है।
डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि 03 मई को समाप्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं लगातार विश्वविद्यालय पहुंच रही है। जिन्हें विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा मूल्यांकित कराया जा रहा है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव में अधिकांश शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों की ड्यूटी लगी होने के कारण परीक्षा उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य की गति थोड़ी धीमी हुई है। अब चुनाव सम्पन्न हो जाने के पश्चात् मूल्यांकन कार्य में लगातार तेजी देखी जा रही है।
डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार छात्रहित में पहले स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की अंतिम वर्ष की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी करने का विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास कर रहा है। मई माह के अंत तक अधिकांश परीक्षा परिणाम जारी कर दिये जाने की आशा है। इस बीच विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 46 परीक्षा केन्द्रों पर 17 मई से प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक आयोजित की जायेंगी।