डीयू की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से, समय-सारिणी जारी

डीयू की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से, समय-सारिणी जारी


🛑 विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे स्टूडेंट्स

दुर्ग 05 फरवरी । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा सत्र 2024-25 के अंतर्गत आयोजित हाने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर अमहाविद्यालयीन की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी घोषित की जा चुकी है। घोषित परीक्षाएं संबंधित परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षार्थिओं की सुविधा हेतु समय सारिणी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विस्तृत समय सारिणी हेतु परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट www.durguniversity.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली की परीक्षाएं प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होगी, द्वितीय पाली की परीक्षाएं प्रातः 11:00 बजे तथा तृतीय पाली की परीक्षाएं दोपहर 300 बजे से प्रारंभ होगी।

परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन / स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं निर्धारित तिथि के अनुसार ही सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.durguniversity.ac.in माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति एवं दुर्ग संभागायुक्त, सत्य नारायण राठौर एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किया है।