भिलाई नगर, 8 सितंबर। शादी के 9 महीने के भीतर और दहेज की मांग को लेकर नवब्याहता को लगातार प्रताड़ित करने का मामला स्टेशन मरोदा क्षेत्र से प्रकाश में आया है। शराबी पति ने नींद की गोलियां दी, सड़क पर पत्नी को पीटा और घर से बाहर निकाल दिया है। इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस पति ईश्वर निषाद, सास राजमणी और ससुर रमाशंकर के खिलाफ धारा 34 और 498-ए के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शर्मा कालोनी गौतम किराना स्टोर के पास कैंप-2 निवासी 20 वर्षीय युवती का विवाह 28 नवंबर 2021 को स्टेशन मरोदा निवासी ईश्वर के साथ सम्पन्न हुआ था। एक सप्ताह बाद पति एवं सास कम दहेज लाने का ताना देकर किसी न किसी बात को लेकर परेशान करने लगे। उसके हर काम में छोटी छोटी गलतियां निकाल मारपीट करते। उसकी सास ईश्वर को भड़काती और वह नवब्याहता को पीटने लगता। जब वह गर्भवती हुई तो गर्भपात कराने दबाव बनाने लगे। मना करने पर जानवरों जैसा व्यवहार कर मारपीट की गयी जिससे वह बीमार होने लगी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल में उससे नौकरानी जैसा काम कराते और पति शराब पीकर आधी आधी रात को मारपीट करता। शादी में गृहस्थी का सामान, मोटर सायकिल, आलमारी, सोफा, फ्रिज, वाशिंग मशीन, दीवान, कूलर एवं नगद 2 लाख उपहार स्वरूप देने के बाद भी और साढे़ 3 लाख मांगने उस पर दबाव बनाने लगे। उसे नींद की गोली देने लगे जिससे वह दिन दिन भर सोते रहती और मायके जाने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी। मारपीट से वह शारीरिक रूप से कमजोर होने लगी और बीमार होने पर जब पति को अस्पताल ले जाने के लिये कहती तो वह मना कर देता। सास ताना देने लगती कि अपने मायके से रूपये लेकर आई है क्या, जो अस्पताल लेकर जायेंगे। इसी बात पर विवाद करते हुए पति ने उसे घर के बाहर निकाल सड़क पर मारपीट की और घर से भगा दिया। पीड़िता ने पडो़सी के फोन से अपने पिता को जानकारी दी और मायके लौटी।

