भिलाई नगर, 04 अक्टूबर। पूर्व में थाना वैशाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज अपराध के आरोपियों रूप सिंह, राजा सिंह, गगनदीप सिंह, प्रवीण दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में पूछताछ पर दुर्ग पुलिस को पता लगा कि नशे का मास्टर माइंड शेरा उर्फ शेरसिंह वृंदा नगर कैम्प में रहता है और पंजाब से चिट्टा ला कर भिलाई में उन्हें बेचता है।
इस प्रकरण में शेरा का नाम आते ही शेरा उर्फ शेर सिंह सकूनत से फरार तो हो गया लेकिन चिट्टा की तश्करी बदस्तूर जारी रही। एक ओर वह लगातार पंजाब से चिट्टा लाकर राजनांदगाँव, भिलाई, दुर्ग में नशे का कारोबार करता रहा वहीं दुर्ग जिला पुलिस टीम शेरा उर्फ शेरसिंह की सरगर्मी से तलाश में जगह जगह छापे मार रही थी। इसी दौरान पुलिस को टिप मिली कि शेरा उर्फ शेर सिंह पंजाब में रह कर नशे का कारोबार कर रहा है। सूचना पर मोबाईल नंबर, टावर लोकेशन, सीडीआर के मदद से टीम द्वारा शेरा उर्फ शेरसिंह की गिरफ्तारी हेतु पंजाब जाकर अमृतसर में वेशभूषा बदल कर चिट्टा खरीदने ग्राहक बनकर जाना पड़ा। शेरा को तलाशती टीम आखिरकार उसे दबोचने में सफल रही। पूछताछ में शेरा ने बताया कि वह अमृतसर पंजाब के रहने वाले जोधा सिंह एवं लवप्रीत सिंह से चिट्टा खरीद कर भिलाई लाकर बेचता था। शेरा उर्फ शेरसिंह के निशानदेही पर आरोपी जोधा सिंह एवं लवप्रीत सिंह को अमृतसर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी शेर सिंह के कब्जे से मादक पदार्थ चिट्टा 20 ग्राम, आरोपी जोधा सिंह के कब्जे से 20 ग्राम एवं लवप्रीत सिंह के कब्जे से 15 ग्राम कुल वजनी करीबन 55 ग्राम एवं जुमला कीमती करीबन 5 लाख रूपये का मादक जब्त हुआ है। अब तक इस प्रकरण में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से जुमला 66 ग्राम चिट्टा कीमत 7 लाख रूपये जब्त हुआ है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है।
पंजाब से चिट्टा ला कर भिलाई दुर्ग में खपा रहा नशे का मास्टर माइंड शेरा उर्फ शेर सिंह पुलिस के गिरफ्त में, 5 लाख का मादक नशा चिट्टा जब्त, दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अमृतसर से दबोच लाई 3 तस्कर