ड्रेस पहनकर बन गए क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर, अवैध वसूली करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ भेजा जेल
बलरामपुर, 15 जुलाई। रामानुजगंज जिले में नकली पुलिस बन, पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध तरीके से वसूली करने वाले दो युवकों को रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।शिकायतकर्ता प्रार्थी जामवंतपुर निवासी अजय पासवान ने रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि 12 जुलाई को दो युवक क्राईम ब्रांच के चितकबरे ड्रेस पहने मेरी दुकान पर आकर दुकान का लाईसेंस मांगने लगे। दोनों युवकों ने अपनी पहचान सहायक उपनिरीक्षक क्राईम ब्रांच अभिनाश तिवारी और सोनी सिपाही बताया।
मामले कि सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर एसडीओपी नितेश गौतम के नेतृत्व में टीम बनाकर उप निरीक्षक मनोज सिंह व प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, आरक्षक फलसाय सिंह, दीपक खलको ने मिलकर दोनों आरोपियों को जामवंतपुर से पकड़ा। आरोपी युवक सूरज सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी रामानुजगंज और उसके साथ सहयोगी युवक अब्दुल सत्तार अंसारी अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी विजयनगर को गिरफ्तार कर धारा 170, 171, 34 भारतीय दंड विधान के अनुसार अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।