🔴 मार्च-अप्रैल से दुर्ग-भिलाई में भी पुलिस कमिश्नर
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 27 सितंबर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि इस सिलसिले में कमिश्नरी का मसौदा तैयार कर पीएचक्यू की एडीजी प्रदीप गुप्ता कमेटी अगले हफ्ते रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। रिपोर्ट पर सीएस की कमेटी विचार करेगी, और फिर इस पर फैसला होगा।
प्रदेश में एक नवंबर से राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में डीजीपी अरूण देव गौतम ने एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी में आईजी अजय यादव, ओपी पाल, अमरेश मिश्रा, अभिषेक मीणा, संतोष सिंह हैं। कमेटी ने देश के अन्य राज्यों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का अध्ययन किया है।
सूत्रों के मुताबिक कमेटी पुलिस कमिश्नर प्रणाली का मसौदे को अंतिम रूप दे रही है, और यह कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।
पुराना पीएचक्यू भवन हो सकता है ऑफिस
बताया गया कि देश के 167 शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है, और छत्तीसगढ़ के लिहाज से भुवनेश्वर की प्रणाली को उपयुक्त माना जा रहा है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद गृह विभाग द्वारा विधि विभाग को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा और फिर सेटअप आदि के लिए वित्त विभाग की मंजूरी ली जाएगी। कुल मिलाकर एक नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर बिठाने की तैयारी चल रही है और बाकी अफसरों की भी साथ-साथ पोस्टिंग होगी। पुलिस कमिश्नर का ऑफिस पुराना पीएचक्यू भवन को बनाया जा सकता है। इसको लेकर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। जल्द ही इस पर फैसला होगा।
रायपुर के बाद दुर्ग भिलाई में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
सूत्रों के मुताबिक रायपुर के बाद दुर्ग-भिलाई में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की योजना है। अफसरों के मुताबिक रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को देखने के बाद दुर्ग-भिलाई में यह प्रणाली लागू की जाएगी। इसके लिए अभी से तैयारी चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो मार्च-अप्रैल से दुर्ग-भिलाई में भी पुलिस कमिश्नर बैठ सकते हैं।


