डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट की XIIवीं कॉमर्स में शानदार सफलता

डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट की XIIवीं कॉमर्स में शानदार सफलता


🛑 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स 90 परसेंटाइल से अधिक

भिलाई नगर 14 मई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के कक्षा XII वीं CBSE बोर्ड परीक्षा में 10 से अधिक छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है। अविशा जैन (96.2%), आरोहि शुक्ला (96.2%), सांई कुमार (95.8%), तपराज सिंह सैनी (95.4%), दिया केवलतानी (92.4%), आफिया फारूखी (91.8%), रुद्रांश परघानिया (91.2%), मयंक वर्मा (90.4%), राजवीर जैन (90.8%), पियूष वर्मा (90.%), खुशी साहु ने सफलता प्राप्त की है। 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में (88.6%), वैष्णवी सेनगार (87.8%), अदिती कुमारी (87.6%), नमन राकेश (87.6%), रिशा दावड़ा (87%), शिखर पशीने (86.8%), परिजाद श्रीवास (85%), जसप्रीत कौर आनंद (84.4%), स्वास्ति पाण्डेय (84.4%), आरोहि अग्रवाल (84%), गारगी चंद्राकर (83.2%), श्रेयनिक जैन (83%), पलक खण्डुजा (82.4%), मानस जैन (82.2%), विधान जैन (81.8%), श्रेया अग्रवाल (80.6%), जयेश साहु (80.6%), अन्य छात्र-छात्राएँ शामिल है।

196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11 वीं, 12वीं कॉमर्स के छात्रों को डॉ. संतोष राय एकाउन्ट पढ़ाते हैं।

डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट विगत 3 दशक से सफलता का इतिहास रचा है। संस्था के 2000 से अधिक छात्र-छात्राएँ विभिन्न कम्पनियों में अपनी सेवाएँ दे रहे है।

पूरे छ.ग. की एक मात्र ऐसी कॉमर्स संस्था हैं जहां छात्रों को समय-समय पर सेमीनार, कैरियर मार्गदर्शन एवं मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाता हैं। 11 वीं, 12वीं के सभी विषय संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की सशक्त टीम हैं। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. मिट्टू मैडम, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, मिस अविनाश कौर, इंजिनियर अमित बाफना, डॉ. अमित श्रीवास्तव, सी.ए. विक्रांत रघुवंशी शामिल हैं।