डॉ. जयश्री गोपीनाथ का निधन, अंतिम संस्कार 28 जुलाई को रामनगर मुक्तिधाम में

डॉ. जयश्री गोपीनाथ का निधन, अंतिम संस्कार 28 जुलाई को रामनगर मुक्तिधाम में



भिलाईनगर, 27 जुलाई। अंचल के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर गोपीनाथ की धर्मपत्नी, डॉ जयश्री गोपीनाथ का निधन आज 27 जुलाई को सुबह 9.15 बजे हो गया है। वे के. श्रीकांत की माता थी । उनकी अंतिम यात्रा 28 जुलाई दिन रविवार को उनके निवास स्थान प्रियदर्शनी परिसर ईस्ट से राम नगर मुक्ति धाम के लिए सुबह 10 बजे निकाली जायेगी। वे के.काशीविश्वनाथ, डॉ के. गुरुनाथ, के.श्रीनाथ, के. प्रेमनाथ, की भाभी थी