विधि विभाग के अवर सचिव के परिवार पर लगा दहेज प्रताड़ना, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

विधि विभाग के अवर सचिव के परिवार पर लगा दहेज प्रताड़ना, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार


सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 अक्टूबर। रीवा की रहने वाली प्रतिमा शुक्ला का विवाह 22 जून 2023 को बिलासपुर निवासी निखिल सगौरा से हुआ है. नवविवाहिता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर बृजेंद्र सोहगौरा रायपुर मंत्रालय में विधि विभाग मे अवर सचिव के पद पर पदस्थ है.
पीड़िता ने बताया कि शादी में तिलक के समय 15 लाख रुपए नगद, और विवाह के बाद 8 लाख 70 हजार रुपए ऑनलाइन खाता में दिया गया. लेकिन उसके बावजूद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं.नवविवाहिता का कहना है कि उसके ससुर बृजेन्द्र सगौरा जो कि मंत्रालय में पदस्थ हैं. वह अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए अपना बचाव कर रहे हैं.

सोमवार को पीड़िता अपने ससुराल मार्कशीट और जरूरी सामान लेने गई थी, लेकिन ससुराल वाले ताला लगाकर तत्काल फरार हो गए. मामले में पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.