भिलाई नगर 04 नवंबर । बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सेल के दूसरे यूनिटो के मुकाबले कम छुट्टी पर आरएलसी रायपुर के समक्ष मामला दर्ज कराया था । जिस पर आरएलसी रायपुर ने 25 सितम्बर को सुनवाई किया था । उसमें उन्होने बीएसपी प्रबंधन से जवाब माँगा है ।
गौर तलब है कि सेल के दूसरे यूनिटो तथा सेल अधिकारी वर्ग के मुकाबले बीएसपी कर्मचारियों को काफी कम छुट्टी दिया गया है । सेल सीएमओ के कर्मचारियों को 15 सीएल, 7 आरएच /एफएल, 30 ईल सहित अन्य पर्व त्योहारो पर भी छुट्टी दिया जाता है , जबकि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को केवल 7 सीएल, 22—24 ईएल तथा मात्र 5 आरएच ही दिया जाता है ।
जिसके कारण बीएसपी कर्मचारी भेदभाव के शिकार है। इसी को आधार बनाकर बीएकेएस यूनियन ने समान छूट्टी के लिए औद्दोगिक विवाद दायर किया है ।
नवीन ध्रुव उप महासचिव , बीएकेएस भिलाई वर्षो से स्टैण्डिंग ऑर्डर का संशोधन नही होने के कारण बीएसपी कर्मियो को संयंत्र स्थापना काल का ही सुविधाएँ दिया जा रहा है ।
बीएसपी कर्मियों के हितो की रक्षा का ध्यान रखते हुए , वर्तमान में स्टैण्डिंग ऑर्डर का संशोधन जरुरी है ताकि सुविधाओं को वर्तमान हिसाब से संशोधित कराया जा सके ।